Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत : भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने की बैठक

भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने की बैठक
भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने की बैठक
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश में सोमवार 18 सितम्बर, 2023 को जनपद वाराणसी में बैठक की गयी।
 
भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मेन्द्र शर्मा एवं श्री नितेश व्यास की अध्यक्षता में जनपद वाराणसी के आयुक्त सभागार में 12 जनपदों यथा वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, प्रयागराज, अमेठी तथा भदोही के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गयी।
 
बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची को शुद्ध बनाने हेतु अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, ई0पी0 एवं जेण्डर रेशियो सुधारने के संबंध में निर्देश दिये गये। किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाए। 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेजों, आई0टी0आई0, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये गये।
 
बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिये जाएं तथा उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर कार्यान्वित करने के संबंध में भी कदम उठाये जाएं।
 
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक सुश्री दीपाली मासिरकर, सचिव श्री पवन दीवान एवं अवर सचिव श्री प्रफुल्ल अवस्थी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव एवं श्री कुमार विनीत द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 

Published: 18-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल