कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया
कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापूनगर श्यामपुर ने पंचायत भवन खैरी खुर्द के बारात घर में अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शांति पाठ किया । इस दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक वर्ष बाद भी न्याय नही मिल पाया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता भंडारी के हत्यारे को संरक्षण देने का काम कर रही हैl शासन प्रशासन अंकिता के हत्यारे व अज्ञात वीआईपी को बचाने के लिए ठोस सबूत को मिटाने का काम कर रही है । जिससे न्याय मिलने में संशय बना हुआ है । इसके पश्चात अंकिता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया । मौके पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, ब्लाक महासचिव कांता प्रसाद कंडवाल, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुमन रानी , पूर्व राज्यमंत्री राव शाहिद अहमद , योगराज दत्त नौटियाल, धर्मराज सिंह पुंडीर, कुंवरपाल सिंह रावत, विकास कांद्याल, भगवती प्रसाद सेमवाल, कुलदीप सिंह असवाल, सुंदर सिंह रावत, देवी प्रसाद व्यास, सुंदरमणी शास्त्री, रामस्वरूप रणकोटी, धर्मानंद लखेड़ा ,ऋषि कपूर, उप प्रधान खैरी खुर्द रोहित नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।