पौड़ी में राज्य मार्ग 49 पर बनाये गये इन रिसोर्ट को बने वर्षो हो गये है और इसका खुलेआम संचालन किया जा रहा है जबकि इस रिजॉर्ट को बनाने की अनुमति अभी भी संबंधित विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है। जिला पंचायत पौड़ी में इनके लिए आवेदन तो किया गया है लेकिन जिला पंचायत द्वारा कुछ जरूरी सूचनाओं देने की बात कही गई थी जो की अभी तक भी अनुमति देने देने वाले विभाग को नही उपलब्ध कराई गई है इसके अलावा जिस नाम से इस रिजॉर्ट के लिए आवेदन किया गया है उसमें द रूट होटल का उल्लेख किया गया है
जबकि वर्तमान में यह हशबन रिजॉर्ट के नाम से गैरकानूनी रूप से संचालित हो रहा है। पर्यटन विभाग पौड़ी में भी न तो हशबन रिजॉर्ट का कोई पंजीकरण है और न ही रुट होटल के लिये भी पंजीकरण करवाया गया है।
नक्शा पास करने वाला विभाग ने रूट होटल के आवेदन पर कुछ लिखित जानकारी मांगी थी लेकिन अभी तक भी ये जानकारियां जिला पंचायत को उपलब्ध नहीं कराई गई है। उधर हशबन रिजॉर्ट के निर्माण के लिए कोई भी आवेदन संबंधित विभाग में नहीं किया गया है। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग इस ओर से क्यों मुँह फेरे है पता नहीं लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद भी इस तरह की लापरवाही किस ओर इशारा कर रही है...????? इस भाजपा नेता के इन कृत्यों से प्रदेश की धामी सरकार पर दाग लगना तय है।
●वन्तरा रिसोर्ट की तर्ज पर पौड़ी में एक पूर्व कांग्रेसी नेता के रिस्तेदार का चल रहा है एक गैर कानूनी रिजॉर्ट
●जिला प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन की नाक के नीचे चल रहा है बिना अनुमति के रिजॉर्ट
●पर्यटन विभाग में नही है पंजीकृत,जिला पंचायत ने भी नहीं दी थी निर्माण की अनुमति