Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा : रक्तदान शिविर का आयोजन

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा राजकीय चिकित्सालय में एक सूक्ष्म रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 24 व्यक्तियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया 15 लोगो का रक्त सहज पाया गया जिनसे 15 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

 रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान शिविर का आयोजन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 17-09-2023


संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय के रक्त्कोश में रक्त कि कमी हो रही थी इसी के मद्देनजर अस्पताल ने एक सूक्ष्म केम्प लगाने का अनुरोध किया जिससे कि emergency व्यवस्था बन जाए।
इसी परिपेक्ष्य में यह क्लब द्वारा यह केम्प लगाया गया।

इस अवसर पर महेश किंगर ,विकास ग्रोवर , अभिषेक शर्मा ,ललित चौधरी ,राघव भटनागर , सुयोग्य मिश्र ,पंकज चावला, नितेश शेखर , अनुराग नौटियाल , राजेश पुंडीर ,अवनीश गुप्ता ,किशोर मेहता , प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Published: 17-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें