Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बापू ग्राम सुमन बिहार प्राथमिक विद्यालय : स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बापू ग्राम सुमन बिहार प्राथमिक विद्यालय में क्षेत्रीय पार्षद लक्ष्मी रावत जी के द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 17-09-2023


जिसमें स्पंदन हार्ट केयर सेंटर, सीमा डेंटल कॉलेज के पास वीरभद्र रोड ऋषिकेश के डॉक्टरों की डीएम कार्डियो स्पेशलिस्ट टीम के द्वारा लगभग 95 लोगों का हृदय रोगों का परीक्षण किया गया। जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर और ईसीजी की जांच की गई और क्षेत्रीय लोगों को इसका लाभ मिलने पर उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

स्पन्दन हार्ट केयर की टीम के द्वारा बताया गया कि एंजियोग्राफी ,एंजियोप्लास्टी,स्टंट की सुविधा आयुष्मान कार्ड पर शुरू हो गई है जिसका लाभ क्षेत्रीय जनता को अधिक से अधिक मिलना चाहिए, 

हृदय रोगों को गंभीरता से लेते हुए समय पर जांच कर ली जाए तो जीवन बचाया जा सकता है। इस अवसर पर आशीष खत्री राजन ठाकुर,जसबीर भंडारी ,सावन बिष्ट,साजन,सोनाली, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत ,विवेक शर्मा ,प्रकाश रावत आदि उपस्थित थे


Published: 17-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें