Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आदेश में कूल्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी से किया : महिला के घुटनों का उपचार

महिला के घुटनों का उपचार
महिला के घुटनों का उपचार

मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल मेंं घुटनों के दर्दर् से परेशान 59 वर्षीय महिला का कूल्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन से उपचार किया गया है।

यह उपचार आदेश अस्पताल के स्पाईर्न एंड पेन स्पेशलिस्ट डा. अखिल भल्ला और उनकी टीम द्वारा किया गया है। बातचीत में डा. अखिल भल्ला ने बताया कि कूल्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी नवीनतम क्रांतिकारी उपचार है जिससे रोगी को आप्रेशन की आवश्कता नहीं होती और बिना दर्द के उसका सफल उपचार किया जाता है।

डा. अखिल ने बताया कि 59 वर्षीय महिला जब आदेश अस्प्ताल में भर्ती हुई तो वह घुटनों के दर्द से इतना परेशान थी कि वह वह बिना सहारे के उठ नहीं पा रही थी और न ही ठीक से चल पा रही थी।

उन्होंने कहा कि जिस पर महिला और उनके परिजनों को बताया कि नवीनतम इनवेसिव रेडियो-फ्रीक्वेंसी एब्लेशन प्रक्रिया एक वरदान की तरह हैं। जिसमेंं रोगी का उपचार बिना दर्द के किया जाता है और रोगी को लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है और न ही ज्यादा दवाई खाने की आवयकता पड़ती है।

जिस पर महिला और उनके परिजनों की सहमति पर महिला का उपचार कूल्ड रेडियोफ्रीक्वेंसी द्वारा किया गया। जिससे महिला कुछ ही दिनों में बेहतरीन सुधार हुआ और अब महिला अपने साहरे पर उचित प्रकार से चलने लगी है। डा. अखिल ने बताया कि सी-आरएफए घुटने, कंधे और कूल्हे के गठिया से पीड़ित रोगियों को दर्द से राहत प्रदान करता है।

इन रोगियों को दर्द से काफी राहत मिलती है और जल्द ही वह सामान्य जीवन की पटरी पर लौट आते हैं। डा. भल्ला ने जनता से अपील की कि घुटनों, कूल्हे, गठिया आदि से पीड़ित रोगी कूल्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी से बिना दर्द अपना उपचार करवा सकते हैं क्योंकि यह मेडिकल की दुनिया में नवीनतम व क्रांतिकारी उपचार हैं।

डा. भल्ला ने कहा कि यह करनाल, लाडवा, शाहाबाद, अंबाला, यमुनानगर के लोगों के लिए विशेष है कि कूल्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी से रोगियों का उपचार आदेश अस्पताल में किया जा रहा है इसलिए रोगियों को कहीं दूसरे प्रदेशों में जाने की आवश्यकता नहीं है।


Published: 16-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल