Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा : छात्र-छात्राओं को पिज़्ज़ा पार्टी

छात्र-छात्राओं को पिज़्ज़ा पार्टी
छात्र-छात्राओं को पिज़्ज़ा पार्टी

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मनीराम मार्ग स्थित राजकीय जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को देहरादून रोड पिज़्ज़ा सेंटर में पिज़्ज़ा पार्टी दी गई।क्लब संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्रा व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा प्रतिवर्ष देहरादून रोड स्तिथ डोमिनोज पिज़्ज़ा में उक्त विद्यालय के बच्चों को पिज़्ज़ा पार्टी दी जाती है ,

क्योंकि सरकारी विद्यालयों के बच्चे आमतौर पर किसी बड़े रेस्टोरेंट में आते जाते नहीं है जबकि उनका मन इनमें जाने को बहुत करता है क्लब बच्चों का मनोभाव समझते हुए उन्हें इस प्रकार की पार्टी देता रहता है,

क्लब का प्रयास बच्चों में कॉन्फिडेंस के लेवल को ऊंचा रखने का है जिससे कि वह किसी भी फील्ड में मजबूती के साथ आगे बढ़ते रहें इसी कड़ी में क्लब का अगला प्रयास बच्चों को सीखने हेतु कहीं पिकनिक पर भी ले जाने का रहेगा।

इस मौके पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र , अध्यक्ष विकास ग्रोवर ,महेश किंगर , विनोद बिष्ट , विनीत चावला ,रजत भोला , जगमीत सिंह, आशु डंग, जूनियर अमित सूरी, , अंकित कालड़ा, विशाल संगर कृष्णा कालरा आदि उपस्थित रहें।


Published: 16-09-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल