गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर परिसर पौड़ी प्रबंधन की लापरवाही के कारण बीकॉम के 5 छात्र फेल हो गए हैं। ऐसे में अब फेल हुए छात्रों ने छात्र संगठन के साथ मिलकर कॉलेज निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, छात्रों ने बताया की परीक्षा के दौरान उन्हे फाइनेंशियल अकाउंट का बैक पेपर दे दिया गया जबकि उनका रेगुलर अटेम्प्ट था।
ऐसे में रेगुलर के बजाय बैक अटेम्प्ट करने से 5 छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो गए जबकि छात्र इस गड़बड़ी को लेकर कई दफा कॉलेज परिसर निदेशक के चक्कर भी काट चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं निकला ऐसे में अब छात्रों ने लापरवाह स्टाफ और कॉलेज परिसर निदेशक का घेराव किया और जमकार बबाल मचाया बीकॉम में फेल हुए छात्रों ने बताया की कॉलेज की इस लापरवाही का खमियाजा वे भुगत रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा कोई गलत कदम उठाया गया तो इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा वहीं परिसर निदेशक ने बताया की फेल हुए छात्रों के मामले में वॉइस चांसलर स्तर पर वार्ता की जा रही है ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो वहीं परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वितरित करने वाले स्टाफ पर भी उचित कार्यवाही करने का आश्वासन परिसर निदेशक ने दिया है।