मनियारस्यूं द्वितीय राजस्व चौकी में पटवारी की तैनाती की मांग
पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मनियारस्यूं द्वितीय पटवारी चौकी में पिछले 2 साल से पटवारी का पद रिक्त होने के चलते क्षेत्रीय जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं नाहसैंण राजस्व चौकी में कानूनगो का पद रिक्त होने के चलते ग्रामीण परेशान हैं। जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया। और संबंधित क्षेत्रों में राजस्व उप निरीक्षक तथा कानूनगो की तैनाती करने की मांग की। जगमोहन डांगी ने बताया कि इससे पूर्व उनके द्वारा एसडीएम सदर को भी ज्ञापन सोपा गया था लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने जिला अधिकारी से मुलाकात की। बताया कि जिलाधिकारी द्वारा मामले में सकारात्मक आश्वासन दिया गया है।