Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जायेगा : प्रधानमंत्री का जन्मदिवस

जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रदेश में आगामी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जायेगा।

प्रधानमंत्री का जन्मदिवस प्रधानमंत्री का जन्मदिवस
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 15-09-2023


शुक्रवार को रेलव रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत विधायक, नगर निगम, ग्राम पंचायत, मंडल, पन्ना प्रमुख तमाम भाजपा से जुड़े पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में सेवा पखवाड़ा के तहत आम जनता से जुड़ने का काम करेंगे।

सेवा पखवाड़ा में मेरी माटी मेरा देश, मन की बात, ब्लड कैम्प जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायंगे।

केन्द्र और राज्य सरकार की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में 2025 तक उत्तराखंड अग्रणी राज्य बनेगा। सड़के, गांव से सड़के जोड़ने, मेडिकल, शिक्षा, एअर कनेक्टिविटी,  रेलवे, पर्यटन के क्षेत्र में, ऑल वेदर सड़क, महिलाओं के लिए क्षेतिज आरक्षण, गैस सिलेंडर, वृद्धावस्था पेंसन, ब्लॉक में विद्यालय खोले जायंगे।

वही, बेकपेपर जैसी सुविधाये विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है। और 7000 युवाओं को रोजगार दिया गया है। कहा कि चुनाव के समय भाजपा सरकार द्वारा किये गए सारे वादों पर भाजपा सरकार पूरी तरह खरी उतरी है। मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिवस युवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा
वहीं, कल शनिवार 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को भाजपा युवा संकल्प दिवस के रूप में मनेगी। जिसके तहत प्रदेशभर में ब्ल्ड कैम्प लगाकर युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। युवाओं को कैम्प तक ले जाने की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। 


Published: 15-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें