Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

किसानों के हितार्थ : 19.41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति

कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु किसानों के हितार्थ कृषि यंत्रों पर अनुदान एवं वर्षा सिंचित क्षेत्र के किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली के लिए कुल 19.41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी

19.41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति 19.41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति
Author
यू पी इन्फो

लखनऊ , 15-09-2023


प्रदेश के कृषि मंत्री से सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि किसान बिना किसी आर्थिक परेशानी के कृषि उपकरणों को खरीदकर उनको प्रयोग कर अपनी खेती-बाड़ी के कार्य को सुगमता से पूरा करें इस हेतु सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों के अनुदान के लिए कुल 18.36 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

इसके साथ ही वर्षा आधारित क्षेत्र में किसान भाई फसल उत्पादन के साथ-साथ ऐसी फसल पद्धति अपनायें जिससे फसलोत्पादन के साथ ही उन्हें एकीकृत फसल पद्धति प्रणाली से अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके इस हेतु नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के रेनफेड एरिया डेवलेपमेन्ट कार्यक्रम हेतु 01.05 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।


Published: 15-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें