Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

देव संस्कृति विश्वविधालय में : नशा मुक्त अभियान

नशा मुक्त अभियान नशा मुक्त अभियान
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 10-09-2023


थाना रायवाला के द्वारा देव संस्कृति विश्वविधालय में नशा मुक्त जागरूक अभियान चलाया गया । इस दौरान लोगो ने बढ चढकर हिस्सा लिया ।

रविवार को रायवाला पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दिलीप सिंह कुँवर के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने देव संस्कृति विश्वविधालय में जन जागरूकता अभियान चलाया है ।

इस अवसर पर नुक्कड नाटक के माध्यम से विधार्थीयो को नशे के कारण होने वाले बुरे परिणामो के सम्बन्ध मे भी नाटकीय रुप से कार्यक्रम कर समझाया गया ,जिसमे काफी संख्या मे विधार्थीयो एव अन्य लोगो द्वारा बढ चढकर अपना योगदान दिया । बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में नशे के प्रति जन जागरूकता होगी , वह नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अच्छे से जान सकेंगे ।

उपनिरीक्षक बिनेश कुमार ने बताया कि आने वाले वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड का संकल्प के सम्बन्ध मे आगे भी प्रयास जारी रहेगा , समय समय पर थाने की ओर जनजागरूकता अभियान चलाए जाते है। मौके पर उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत , उपनिरीक्षक बिनेश कुमार , देव संस्कृति विश्वविधालय के समस्त गढ़मान्य मौजूद रहे ।


Published: 10-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें