Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महापौर ने की : मुख्यमंत्री से सौ करोड़ की मांग

मुख्यमंत्री से सौ करोड़ की मांग मुख्यमंत्री से सौ करोड़ की मांग
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 10-09-2023


नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई ऋषिकेश की विभिन्न सड़कों ,सम्पर्क मार्गों एवं नालियों के निर्माण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निगम प्रशासन को सौ करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित करने की मांग की। इस संदर्भ में महापौर द्वारा एक मांगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा गया ।

बता दे की नगर निगम महापौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विगत दिनों प्राकृतिक आपदा के रूप में हुई बारिश के बाबत विस्तृत जानकारी दी। महापौर ने अवगत कराया कि देवीय आपदा में विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों में घुसे बरसाती पानी से जहाँ आमजनमानस को काफी नुकसान झेलना पड़ा वहीं निगम के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कें, सम्पर्क मार्ग एवं नालियां भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गये हैं।अनेकों सड़कों पर तो चलना भी अब चुनौतीपूर्ण हो गया है।कई मार्गों पर कीचड़ एवं बरसाती पानी भरा होने की वजह से विभिन्न बीमारियों का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महापौर को आश्वस्त किया कि आपदा में प्रदेश सरकार लोगों के साथ खड़ी रही है।प्रदेश के तमाम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता के साथ राहत एवं बचाव,  पुनर्वास व पुनर्निर्माण  कार्य  जारी है।योग नगरी ऋषिकेश की सड़कों के पुनःनिर्माण के लिए भी हर संभव मदद की जायेगी।


Published: 10-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें