Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मधुमेह रोग की चपेट में आने पर न रखें किसी तरह का तनाव : डा. दिवांशी शर्मा

डा. दिवांशी शर्मा डा. दिवांशी शर्मा
Author - वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र , 08-09-2023


ऋषिकेश के ऐम्स व मोहाली जैसे अस्पतालों में सेवाएं दे चुकी आदेश अस्पताल की डा. दिवांशी शर्मा ने कहा कि शुगर रोग की चपेट में आने पर रोगियों को किसी भी तरह का तनाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुगर अब कोई गंभीर रोग नहीं रहा है और अब तो इस तरह के नवीन उपचार आ चुके हैं कि रोगी के शरीर से शुगर की बीमारी को खत्म किया जा सकता है।

पत्रकारों से बातचीत में डा. दिवांशी शर्मार् ने कहा कि शुगर रोगी को चाहिए कि उपचार के साथ-साथ व्यायाम रखे। क्योंकि व्यायाम व सैर वह मंत्र है जिससे बीपी, शुगर सहित अन्य कईं बीमारियोंं पर काबू पाया जा सकता है। डा. दिवांशी ने कहा कि शुगर रोगियों को हर दिन ब्लड शुगर की मॉनिटरिंग करनी चाहिए। डायबिटीज के जो मरीज इंसुलिन ले रहे हैं, उनके लिए शुगर लेवल चेक करना अत्यंत जरूरी है।

डा. दिवांशी ने कहा कि इस मौसम में डेंंगू पनप रहा है और ऐसे में लोगों को अपना बेहद ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि पूरी बाजू के कपड़े पहन कर रखे हैं और अपने आस-पास के वातावरण में किसी भी तरह से पानी खड़ा न होने दें। बुखार आदि आने पर किसी तरह की अनदेखी न करे और चिकित्सक से जांच करवाए।

वहीं उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि कुछ लोग उक्त रक्तचाप अनदेखी करते हैं जोकि गलत है अगर किसी भी रोगी को बीपी की समस्या है तो इसे इग्रोर न करें क्योंकि रोग को शुरूआती दौर पर काबू किया जा सकता है लेकिन अगर इसे इग्रोर किया जाए तो मर्ज बढ़ सकता है। आदेश अस्पताल में रोगियों की जांच करती डा. दिवांशी शर्मा।


Published: 08-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें