Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

डा0 अतुल कुमार सिंह को मिला : उद्यान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

उद्यान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार उद्यान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार
Author
सिटीजन ब्यूरो

लखनऊ , 08-09-2023


 
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपर निदेशक उद्यान श्री अतुल कुमार सिंह को वर्तमान पद के साथ ही  उद्यान निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
 
इस सम्बन्ध में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा  आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में कहा गया है कि डा0 सिंह को अग्रिम आदेश जारी होने तक या नियमित तैनाती होने की अवधि तक निदेशक के रूप में तैनात किया गया है।
 
 ज्ञातव्य है कि  डा0 आर.के. तोमर  31 अगस्त, 2023 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने उपरान्त डा0 अतुल कुमार सिंह को अस्थायी रूप से निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

Published: 08-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें