खैरी खुर्द से लेकर गढ़ी मोड़ तक टाइल्स बिछाने का कार्य अभी तक लटका हुआ है । इस दौरान आमजन को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।टाइल्स बिछाने का कार्य 20 फुटी से गढ़ी मोड़ तक 18 जून से शुरू हो गया था , मगर अभी तक लटका हुआ है।
जबकि कार्यदाई संस्था इस बीच जगह-जगह टाइल्स गिरा कर चली गई । इसी टाइल्स के बीच पानी एकत्रित है।
जिससे डेंगू के मच्छर फैलने का खतरा भी बना हुआ है , क्षेत्र में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं।वही शासन-प्रशासन द्वारा फॉगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी अभी तक नहीं किया गया है । हालांकि डर यह है कि इस स्थिति में डेंगू कभी भी पांव पसार सकता है , जिस कारण स्थानीय निवासी भी काफी भयभीत हैं। कि कहीं हम भी डेंगू की चपेट में ना आ जाएं । जलभराव होने के कारण भी डेंगू ने क्षेत्र में डेंगू ने दस्तक दे दी है ।
खैरी खुर्द के लेन नं. 1 में सिंचाई गूल में इसी तरह का गंदा पानी एकत्रित है। जो डेंगू का लावा पैदा करने में सहायक है ।सिंचाई विभाग के एसडीओ अनुभव नौटियाल ने बताया कि जल्द ही समस्या को देखकर सही कराने का आश्वासन दिया है ।