Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रायवाला पुलिस : हुडदंगियों को किया गिरफ्तार

हुडदंगियों को किया गिरफ्तार हुडदंगियों को किया गिरफ्तार
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

रायवाला , 03-09-2023


रायवाला पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले हुडदंगियों को गिरफ्तार किया है । रविवार को पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिंह कुँवर के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हुडदंगियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस 112 की सूचना पर हिमालयन कालोनी शिव शक्ति होटल के पास से लडाई झगडा कर रहे अभियुक्तों को धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया है ।

अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है ।अभियुक्तों की पहचान प्रथम पक्ष नवीन कुमार पुत्र रामनिवास निवासी पटेलनगर सोनीपत हरियाणा हाल निवासी शिव शक्ति होटल हिमालयन कालोनी हरिपुरकला ,विनोद पुत्र रणवीर सिंह निवासी C64 विजय विहार फेस 2 रोहिणी दिल्ली ,राजेश पुत्र धर्मवीर निवासी सिशाना तहसील खरगेवा जिला सोनीपत व द्वितीय पक्ष सुभाष पुत्र राजपाल निवासी रामनगर सोनीपत , विकास पुत्र कुलदीप निवासी समालखा थाना समालखा जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।

 

रायवाला थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने बताया कि यदि उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार न किया जाता तो उक्त किसी संज्ञेय अपराध को घटित कर सकते थे ।पुलिस टीम में प्रशिक्षु आईपीएस जितेन्द्र कुमार मेहरा , वरिष्ठ उपनिरीक्षक महादेव उनियाल , उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत , हेड कांस्टेबल विमल , हेड कांस्टेबल राजीव , कांस्टेबल सुनील , कांस्टेबल आशुतोष , कांस्टेबल आशीष शामिल थे।


Published: 03-09-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें