सड़कों की स्थिति में कोई सुधार नहीं
बरसात खत्म हो गई है , साथ ही नेताओं ने भी मौका मुआयना कर नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है। मौसम खुले हुए 5 दिन हो गए। लेकिन अतिवृष्टि से हुई सड़कों, गलियों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा।जिस दिन से बारिश रुकी कार्य नहीं किया जा रहा है।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़कों का संज्ञान लेना बंद कर दिया। 14 अगस्त से आज तक सड़कों की दुर्दशा सुधाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गढ़ी से लेकर श्यामपुर तक सड़कों की दुर्दशा को नहीं है। सुधारने को अभी तक कोई भी कार्य नही किया जा रहा है ।
श्यामपुर स्थित एनडीएस के समीप हाईवे किनारे निकासी नालियों की सफाई की गई, मगर उससे निकला मलबा अभी तक वहीं पड़ा है , इससे ऐसा प्रतीत होता है शासन की प्रशासन पर कोई पकड़ नही है ।