Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रक्षाबंधन : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया आम जन की सुरक्षा का वादा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया आम जन की  सुरक्षा का वादा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया आम जन की सुरक्षा का वादा
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

देहरादून, 31-08-2023


भाई बहन के परस्पर प्रेम को प्रदर्शित करता रक्षाबंधन का त्योहार समस्त देश मे मनाया गया है । इस दौरान पर तिब्बती समाज की महिलाओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिंह कुँवर की कलाई पर रक्षासूत्र बांध उनसे जनपद की सभी महिलाओं के मान-सम्मान के प्रति खाकी सदैव कर्तव्यबद्ध व आम जनता की सुरक्षा को पुलिस सदैव तत्पर का तोहफा भी मांगा है ।

इस दौरान सहस्त्रधारा के तिब्बती कॉलोनी से आई महिलाओं के समूह द्वारा डीआईजी के हाथ पर रक्षासूत्र बांध उन्हें जनपद को सुरक्षित, अपराध रहित बनाये जा तोहफा माँगा,  उनके द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए दून पुलिस के हर पल  मुस्तैद व तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।


Published: 31-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें