Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रक्षाबंधन पर जिला उपाध्यक्ष ने : बहनों को इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन भेंट की

बहनों को इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन भेंट की बहनों को इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन भेंट की
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 31-08-2023


रक्षाबंधन के पतित पावन पर्व पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने रेलवे रोड स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर में स्वयं सहायता समूह चला रही बहनों को एक इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन स्वरोजगार हेतु उपहार स्वरूप रक्षाबंधन पर भेंट की और कहा की भविष्य में भी उन्हें अपने स्वरोजगार हेतु चिन्ह उपस्थिति की आवश्यकता होगी वह उपलब्ध कराएंगे ।साथ ही प्रतीक कालिया ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का त्यौहार है जिसका महत्व निरंतर बढ़ता ही जा रहा है हमें इस त्यौहार बहनों की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए और मातृ शक्ति का सदैव सम्मान करना चाहिए,

स्वयं अपना सहायता समूह बनाकर रोजगार करने वाली बहनों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष और व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया को रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की , इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज ने कहा कि भाई प्रतीक कालिया जी के द्वारा बहनों को रोजगार के लिए दी जाने वाली सहायता वास्तव में एक बहुत अच्छी सोच का प्रतीक है और ऐसे सामाजिक व्यक्तियों से सभी को प्रेरणा लेकर मातृशक्ति को रोजगार हेतु प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर रिंकी भारद्वाज,गौरी,खुसबू, पायल,रीना,तानिया,सविता, आदि बहने उपस्थित थे ।


Published: 31-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें