Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

उन्नत भारत सेवाश्री मंच : प्रो. डॉ. केआर अनेजा की पुस्तक का हुआ विमोचन

प्रो. डॉ. केआर अनेजा की पुस्तक का हुआ विमोचन
प्रो. डॉ. केआर अनेजा की पुस्तक का हुआ विमोचन
उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में देश भर से चुन कर विभूतियों को सम्मानित किया गया। देश भर से चुने गए पुरूस्कार विजेताओं में से प्रो. डा . केआर अनेजा जिनको शिक्षा रत्न सम्मान से नवाज़ा गया उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तक "ऍप्लिकेशन्स ऑफ़ फंगल बायोटेक्नोलॉजी इन एग्रीकल्चर एंड फॉरेस्ट्री" का विमोचन भी उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह के मंच से किया गया।
 
इस अवसर पर देश भर से आये सभी विद्वान विभूतियों ने इस पुस्तक और लेखक प्रो. डॉ के आर अनेजा की खूब सराहना की। मंच पर विराजमान सभी मुख्य अतिथियों ने इस पुस्तक के साथ एक तस्वीर लेकर इसका औपचारिक विमोचन किया। जिसमे संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष  महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज, पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा, षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, जस्टिस कैलाश गंभीर, उपकुलपति प्रो. डॉ. राजीव सूद सहित अरूष चोपड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुषमा नाथ एवं डॉ. आर के मिढ़ा मौजूद रहे।
 
इस अवसर पर संस्था के युवा अध्यक्ष ने बताया की कैसे पिछले 32 से भी अधिक वर्षों से प्रो. डॉ. केआर अनेजा माइक्रोबायोलॉजी एवं बॉटनी विज्ञानं के क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु कार्यरत हैं। उनके द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की डॉ. अनेजा जैसे शिक्षकों की बदौलत आज देश भर में खेती, बाग़वानी, फॉरेस्ट्री के विज्ञान में न केवल लोगों की रूचि बढ़ी है बल्कि उन्हें एक नयी दिशा मिली है। जिसके कारण आज देश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।
 
मालुम हो की डॉ. केआर अनेजा ने यह पुस्तक पद्मश्री विजय चोपड़ा को समर्पित भी की गयी है। जिसके लिए माता मानतारी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं उन्नत भारत संगठन ट्रस्ट के युवा अध्यक्ष अखिल नाथ के व्यक्तिगत प्रयासों को श्रेय दिया गया। जिन्होंने पुस्तक विमोचन एवं विजय चोपड़ा जी को समर्पण हेतु व्यक्तिगत तौर पर प्रयास किये एवं इसे उन्नत भारत सेवाश्री सम्मान समारोह में जोड़कर संभव बनाया।

Published: 29-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल