लायंस डिवाइन ऋषिकेश द्वारा आज श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में विद्यार्थियों को जूते वितरित किए गए।क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने बताया कि इस वर्ष हुई भारी बारिश के कारण जिन बच्चों के पास जूते नहीं थे उनको विद्यालय आवागमन में बहुत ही कठिनाई हो रही थी तथा कुछ ही समय पश्चात शीतकाल का भी आगमन होने वाला होने वाला है इसी के दृष्टिगत क्लब द्वारा आज विद्यालय में जूते वितरित किए गए हैं विद्यालय आकर यह ज्ञात हुआ कि कुछ और बालिकाओं को भी जूतों की आवश्यकता है उन्हें भी क्लब अगले सप्ताह जूते प्रदान करेगा।
बताया कि क्लब लगातार विद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थियों को सामान उपलब्ध करा रहा है इसी कड़ी में वाले समय में भी क्लब विद्यालयों में सामान उपलब्ध कराता रहेगा।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत पंकज त्रिपाठी , कृतपाल ,संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर ,सचिव विनोद बिष्ट,कोषाध्यक्ष विनीत चावला ,जगदीश पनेसर , प्रभजोत सिंह ,कुमार गौतम,मुकेश अग्रवाल ,अनिरुद्ध गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।