Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वीरभद्र मंडल महिला मोर्चा द्वारा : मनाया गया रक्षाबंधन

मनाया गया रक्षाबंधन मनाया गया रक्षाबंधन
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 28-08-2023


वीरभद्र मंडल महिला मोर्चा के तत्वदान में अमित ग्राम क्षेत्र में रक्षाबंधन का कार्यक्रम रखा गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने शिरकत की l

बहनों ने भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के पावन त्योहार को मनाते हुए वीरभद्र मंडल की सभी बहनो द्वारा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा को प्रेमपूर्वक रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाकर खुशी मनाई ।

बहनों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति कर अपने-अपने विचार रखें गए।मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह सुमन , महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शाह , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल महामंत्री पूनम डोभाल , मनोरमा पुनीता भंडारी , शशि सैलरी , गीता मित्तल। किरण त्यागी , पिंकी धसमाना , श्वेता राजपूत , मधु गुप्ता गुंजन , शीला अग्रवाल , राजेश्वरी सेमवाल सहित अन्य मौजूद थे ।


Published: 28-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें