Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रदेश सरकार का विरोध : फूंका पुतला

फूंका पुतला फूंका पुतला
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

देहरादून, 26-08-2023


देहरादून तिराह में अक्रोशित युवाओ ने फूका प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया है ।इस दौरान जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि जिस प्रकार लगातार प्रदेश सरकार आम जनता की आवाज उठाने वाले नेताओं पर लगातार मुकदमा दर्ज करने का काम किया जा रहा है हम पूर्ण रूप से प्रदेश सरकार का विरोध करते हैं और आम जनता की आवाज उठाने पर इस तानाशाह सरकार में कितने भी मुकदमे कितने भी लाठी चार्ज कर दी जाए फिर भी हम आम जनता की आवाज उठाते रहेंगे ।

प्रदेश सचिव सौरभ वर्मा व प्रदेश सचिव इमरान सैफी ने कहा कि इस सत्ता रूपी सरकार में आमजन व विपक्ष पर अनेकों मुकदमे किए गए पर फिर भी विपक्ष अपनी आवाज उठाते रहेगा आमजन के लिए और पूरी कांग्रेस डोईवाला के किसान भाइयों के साथ हैं उनको उनका हक दिला कर रहेंगे चाहे ये तानाशाह सरकार कितने भी मुकदमे कर लें ।

मौके छात्रसंघ यू आर अभय वर्मा, अंशुल रावत, विशाल भारती, विकास अशवाल, गौरब जोशी, गौरव झा, अजय पंवार, अनीश पुनिया, हिमांशु कश्यप, गोकूल क्षेत्री, निशांत बागड़ी, अमित राणा, विकास केवट, अवि दिवाकर, नितिन मलिक, ध्रुव, सन्नी शर्मा, विजय चौहान, जयराम सेमवाल, गणेश भारद्वाज , विजेन्द्र पयाल, योगेश जोशी, आकाश, विपिन नौटियाल, सुधाकर, वसीम, कार्तिक, आशीष, हर्ष कुमार सहित अन्य मौजूद थे ।


Published: 26-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें