Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय : उद्यमिता सप्ताह की शुरुआत 

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ,ऋषिकेश में विश्व उद्यमिता दिवस पर उद्यमिता सप्ताह का आयोजन किया गया।

उद्यमिता सप्ताह की शुरुआत 
उद्यमिता सप्ताह की शुरुआत 
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ,ऋषिकेश में विश्व उद्यमिता दिवस पर उद्यमिता सप्ताह का आयोजन किया गया।
 
इस अवसर पर परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह ने उपस्थित  छात्र/छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाला समय भारत की युवा शक्ति का है ,उन्होंने छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी अपनी भूमिका को पहचान पर जोर दिया।
कार्यक्रम के समन्वय प्रोफेसर दिनेश शर्मा ने विश्व उद्यमिता दिवस की संकल्पना को विस्तार से छात्राओं से साझा किया।
 
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूगोल विभाग के प्रोफेसर ए पी दुबे ने छात्र-छात्राओं को नवाचार ,कौशल विकास ,मुद्रा योजना तथा स्टार्टअप संबंधी योजनाओं के विषय में अपने विचार प्रस्तुत  किये।इतिहास विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर संगीता मिश्रा ने स्वावलंबी भारत पर गांधी जी के विचारों को छात्र -छात्राओं के सम्मुख रखा।
 
परिसर के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर पी के सिंह ने नई शिक्षा नीति में कौशल विकास पाठ्यक्रम और इसका रोजगार सृजन में महत्व विषय पर छात्र-छात्राओं से चर्चा की।
 
वाणिज्य विभाग की डॉक्टर निकिता अग्रवाल ने उद्यमिता विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं को विस्तार से छात्राओं को बताया इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे

Published: 21-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल