भारत की प्रेसीडेंसी में आयोजित जी 20 के तहत वाराणसी में चार दिवसीय यूथ 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन के पहले दिन गुरुवार को प्रतिनिधियों ने आईआईटी (बीएचयू) में सुपरकंप्यूटिंग सेंटर एंड प्रिसिजन (Precision) इंजीनियरिंग हब का भ्रमण किया।
यहां आईआईटी बीएचयू के छात्रों द्वारा युवा डेलिगेट्स को मशीनों की पूरी जानकारी दी गई। आईआईटी बीएचयू में भ्रमण करने पहुंचे डेलिगेट्स का आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने स्वागत किया और उन्हें अपने डिपार्टमेंट का भ्रमण कराया।