Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

'विष्णु अवतार: श्री देवनारायण' : पुस्तक को फ्रैंकफर्ट जर्मनी के कौंसल जनरल ने भी सराहा

पुस्तक को फ्रैंकफर्ट जर्मनी के कौंसल जनरल ने भी सराहा
पुस्तक को फ्रैंकफर्ट जर्मनी के कौंसल जनरल ने भी सराहा

77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिखा कुमारी पुत्री श्री बनवारी लाल, गांव ढाणी पाल, हिसार, हरियाणा ने फ्रैंकफर्ट जर्मनी में भारत के प्रधान कौंसुलावास के कौंसुल जनरल डॉक्टर अमित तेलांग को 'विष्णु अवतार: श्री देवनारायण' पुस्तक भेंट की।

यह पुस्तक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। जो भगवान श्री देवनारायण जी पर हिंदी में फड़ चित्रों सहित लिखी गई पहली पुस्तक है। इसमें डॉक्टर संजीव कुमारी व राकेश छोकर भी सह लेखक के रूप में हैं।

गौरतलब हो कि शिखा जर्मनी में सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कार्यरत है और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर भी कार्य करती रही है। उनकी एक पुस्तक 'हरियाणवी अध्यात्म गीत' हरियाणा साहित्य अकादमी के सौजन्य से प्रकाशित हो चुकी है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां भारत की आन बान शान तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर कौंसुल जनरल ने भारत की राष्ट्रपति का देश के नाम संदेश के कुछ अंश पढ़कर सुनाए। वहां रह रहे भारतीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जर्मनी में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया।


Published: 17-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल