Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लखनऊ साहित्य जगत के सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार : स्वर्गीय अमृतलाल नागर

स्मृति संचित न्यास ने कथारंग लखनऊ के सहयोग से एक कार्यक्रम लिटिल फ्रेंड्स स्कूल में आयोजित किया। यह कार्यक्रम बाल कहानियों पर आधारित रहा।

स्वर्गीय अमृतलाल नागर स्वर्गीय अमृतलाल नागर
Author
सिटीजन ब्यूरो

लखनऊ , 17-08-2023


स्वर्गीय अमृतलाल नागर लखनऊ साहित्य जगत के सर्वश्रेष्ठ साहित्यकार हैं। उन्होंने अपने उपन्यास और कहानियों द्वारा हिंदी साहित्य जगत को एक नई पहचान दी।

इसी क्रम में उनकी पौत्री दीक्षा नागर द्वारा स्मृति संचित न्यास ने कथारंग लखनऊ के सहयोग से एक कार्यक्रम लिटिल फ्रेंड्स स्कूल में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बाल कहानियों पर आधारित रहा।

इसमें नागर जी की चार बाल कहानियों का वाचन किया गया। बुढ़िया की चालाकी नूतन वसिष्ठ, पान की कहानी और नटखट खरगोश अनुपमा शरद और रानी मक्खी की चतुराई लिटिल फ्रेंड्स स्कूल के छात्र अनंत प्रकाश, एंजेल गौतम शिवी कुशवाहा ने पढ़ी । इस अवसर पर प्रिंसिपल शाहीन अहमद ने नागर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया


Published: 17-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें