रायवाला पुलिस ने 51 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज कार्यालय में पेश किया गया।रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र में विभिन्न टीम में गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस क्रम में 16 अगस्त को गस्त के दौरान रेलवे अंडरपास के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति पर संदेह होने पर रोका गया, तो पुलिस टीम को देख कर सक- पका कर दौड़ने का प्रयास करने लगा। जिसको आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में चेकिंग के दौरान व्यक्ति के पास से 51 ग्राम चरस बरामद हुई।
प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र कुमार मेहरा ने बताया कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध थाना रायवाला पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया। समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना प्रचलित है।
आरोपी की पहचान आशीष पुत्र विजय सिंह निवासी बोक्सा बस्ती खदरी श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र - 36 वर्ष से हुई है। पुलिस टीम में उ.नि. कुशाल सिह रावत, अ. उ.नि. योगेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अनिरुद्ध, जसवीर शामिल थे ।