Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

आईटीबीपी ने लखनऊ में निकाली : तिरंगा यात्रा

मेरा माटी मेरा देश अभियान के तहत हर घर तिरंगा थीम पर आज श्री श्याम मलहोत्रा महानिरीक्षक, आईटीबीपी पूर्वी सीमांत मुख्यालय लखनऊ उप-महानिरीक्षक प्राची गैंगवार, आई०एफ०एस०, डा.एम०एस० यादव उपनिदेशक पी०आई०बी० के संयुक्त प्रयास से बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसको सफल बनाने में आईटीबीपी के हिमवीरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिटटी को नमन, वीरों का वंदन ‘’मेरा माटी मेरा देश’’ इस अभियान की शुरुआत की है।यह कार्यक्रम 09 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य उन साहसी शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और बहादूर महिलाओं को सम्मान और श्रद्वांजली देना है, जिन्होने पुरे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सेवा की हैं।

रैली का फ्लैग ऑफ श्री श्याम मलहोत्रा महानिरीक्षक, आईटीबीपी पूर्वी सीमांत मुख्यालय लखनऊ द्वारा किया गया। मोटर साईकिल रैली केन्द्रीय भवन अलीगंज से शुरू होकर एलडीए स्टेडियम से होते हुए अलीगंज के विभिन्न ईलाकों से होती हुई केन्द्रीय भवन अलीगंज आकर समाप्त हुई।

आईटीबीपी के महानिरीक्षक श्री श्याम मलहोत्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि इस रैली के माध्यम से हम जनता को संदेश देना चाहते है कि आईटीबीपी उनके साथ हर वक्त कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि देश के जवान जनता के बीच से आते हैं और उन्हीं की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं।

प्राची गैंगवार, आई०एफ०एस० अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस रैली के माध्यम से हम उन लोगों को याद रखेंगे जिन्होंने देश के लिये बलिदान दिया ।साथ ही नई पीढी को इस बलिदान के बारे में जागरुक भी करना है। पत्र सूचना कार्यालय के उपनिदेशक डा. एम.एस.यादव ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है।

देशवासियों को इस वर्ष इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। 15 अगस्त को देश की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी अवश्य अपलोड करें।

इस प्रकार की रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय ध्वज संहिता के विषय में आम नागरिकों को विस्तृत जानकारी देना तथा अपील करना कि इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सभी अपने घरों एवं संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं तथा राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक स्वतंत्रता के पर्व को सम्मान एवं गरिमा के साथ मनाएं।

'मेरी माटी मेरा देश' पहल भारत की आजादी के 77वें वर्ष को मनाने के लिए एक अभिनव और रचनात्मक दृष्टीकोण हैं। हमे इसमे भाग लेकर और अपनी देश भक्ति दिखाकर इस आयोजन को सफल बनाना चाहिए।

पिछले वर्ष, “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम सभी की भागीदारी के कारण शानदार रूप से सफल रहा था। इस वर्ष भी, ‘हर घर तिरंगा’ 13 से 15 अगस्त, 2023 के बीच मनाया जाएगा। भारतीय लोग हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं, तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकते हैं और उसे हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।


Published: 14-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल