Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नाबालिग के साथ दुष्कर्म : अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त गिरफ्तार अभियुक्त गिरफ्तार
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 13-08-2023


कोतवाली ऋषिकेश में वादिनी के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि उनकी भतीजी उम्र 16 वर्ष घर से स्कूल के लिए निकलने के बाद स्कूल नहीं पहुंची तथा बिना बताए कहीं चली गई । लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या - 378/23 धारा- 363 आईपीसी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता तथा किसी अनहोनी घटना की होने की संभावना के दृष्टिगत उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर नाबालिग की तलाश के लिए आदेशित किया। गठित टीम ने नाबालिक के परिजनों तथा आसपास रहने वाले व्यक्तियों पूछताछ करते हुए, नाबालिक के घर से आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन करते हुए तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से नाबालिग की तलाश प्रारंभ की।

तलाश करने पर पता चला कि नाबालिक को वर्षा पत्नी योगेश रावत निवासी 14 बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल मूल निवासी ग्राम चौरी पीपल डाली पोस्ट गडोली थाना नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गई। पुलिस ने 12 अगस्त को नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर ले जाने वाली महिला वर्षा को गिरफ्तार कर नाबालिक के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया गया कि उक्त नाबालिक लड़की को मैंने भट्टोवला गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने किसी रिश्तेदार के घर पर रखा हुआ है।

उक्त महिला की निशानदेही पर नाबालिक को भट्टोवाला से बरामद किया गया। नाबालिक व उक्त महिला से पूछताछ के आधार पर पता चला कि महिला के मित्र वीरेंद्र उर्फ मकान सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी डालनवाला देहरादून ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया।

जिसके पश्चात उपरोक्त में धारा 376 120 आईपीसी एवं 3/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए तहसील रोड ऋषिकेश से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त वीरेंद्र उर्फ मकान सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी डालनवाला देहरादून मूल निवासी ग्राम मंथन पोस्ट बड़कोट थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक सोनल पुरी, महिला हेड कांस्टेबल कविता, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी व कांस्टेबल सचिन सैनी शामिल थे ।


Published: 13-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें