Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दाखिल खारिज अभियान : तहसील ऋषिकेश में कैंप का आयोजन

तहसील  ऋषिकेश में  कैंप का आयोजन
तहसील ऋषिकेश में कैंप का आयोजन

शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद देहरादून अंतर्गत चलाए जा रहे दाखिल खारिज अभियान के तहत आज दिनांक 11 अगस्त 2023 को तहसील ऋषिकेश अंतर्गत विशेष दाखिल खारिज कैंप का आयोजन किया गया

जिसमें तहसील ऋषिकेश के आमजनमानस द्वारा इस अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभा जी किया गया जिसके क्रम में 600 अविवादित दाखिल खारिज,08 विवादित दाखिल खारिज एवं 11 विरासत के वादों का निस्तारण किया गया, उपरोक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा


Published: 11-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल