Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कर्मचारी संगठन द्वारा : आयुक्त कार्यालय में 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया

खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले अराजपत्रित कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष विभूति जुयाल द्वारा जनपद की विभिन्न मांगों को लेकर अपर आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग उत्तराखंड से आयुक्त कार्यालय में भेंट करते हुए 8 बिंदुओं विषयक मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया l

आयुक्त कार्यालय में  8 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया
आयुक्त कार्यालय में 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया

मौके पर अपर आयुक्त पीएस पांगती व महेंद्र सिंह बिसेन द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर उल्लेखित बिंदुओं पर एक-एक करके गहन चर्चा की गई l इसमें प्रमुख रूप से जनपद देहरादून राजधानी जिला होने के कारण विगत 4 माह से जिला पूर्ति अधिकारी का पद रिक्त रहने एवं सरकारी वाहन न होने के कारण से आ रही दिक्कतों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया

जिस पर दोनो ही अधिकारियों द्वारा तत्काल निर्णय लेने पर सहमति व्यक्त करते हुए शीर्ष स्तर पर उठने हेतु आश्वासन दिया गया l अन्य बिंदुओं पर यथा केंद्र सरकार द्वारा विभाग का कार्य ऑनलाइन कर दिए जाने के फलस्वरूप विभिन्न स्तरों पर टेक्निकल सपोर्ट, साइट व सर्वर आदि की व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ एवं विभागीय कर्मचारियों को टेक्निकल प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करवाने हेतु अनुरोध स्वीकार किया गया l

\जिला स्तर पर निरीक्षको को जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यों सौंपने जाने के कारण उनको पर्याप्त संसाधन एवं अधिकार निर्गत करने पर भी कार्यवाही करने की मांग पर विभागीय स्तर पर समीक्षा के आश्वासन पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा सहमति प्रकट की गई l इसके अतिरिक्त राजधानी जिला होने के कारण वीआईपी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन हेतु विशेष बजट एवं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता विक्रेताओ के अवशेष समस्त बिलों का भुगतान शीघ्र करने पर भी जोर दिया गया

ताकि विक्रेताओ में व्याप्त रोष को शांत कर उनका भुक्तान समय किया जा सके l सभी संवर्गो में रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती तथा पदोन्नति किए जाने के बिंदु को भी उच्चाधकारियो ने कार्य योजना पर सार्थक चर्चा करते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई l

जिला अध्यक्ष श्री विभूति जुयाल द्वारा बताया गया कि वार्ता सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक रही दोनो ही अधिकारियों श्री पांगती व श्री बिसेन द्वारा गंभीरता से विचार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही मांगों का सकारात्मक निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया गया l ज्ञापन सौंपने वालो में विभिन्न पदाधिकारी यथा श्री सुनील देवली, मधु बर्तवाल, प्रशांत बिष्ट, लोकेश पंत, विजय कुमार, रजत नेगी, कमल सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे l


Published: 11-08-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल