सोसायटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ने कहा कि हमारा मकसद बच्चों को शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना और उनकी शिक्षा में किस तरह की रुकावट नहीं आये इसके लिए हम लगातार प्रयासरत रहते हैं । हम मुख्यतः सरकारी स्कूलों के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हैं क्योंकि हमारे समाज का आर्थिक रूप से कमजोर तबका ही सर्वाधिक सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहा है और सर्वाधिक टैलेंट भी इन्हीं विद्यालयों के छात्रों में देखने को मिला है।
सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ऋषिकेश नगर के लगभग सभी विद्यालयों से 2 से 4 छात्र छात्राओं को चिन्हित करके उनके लिए सरकारी शुल्क की व्यवस्था करती है जिससे बच्चे पढ़ें और उनके लिए पुस्तक कॉपियों और आने वाले समय में ड्रेस की भी व्यवस्था की जाएगी।
मौके पर सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत ,सचिव अंजना रावत, प्रवक्ता अनिल मैठानी, पूर्व प्रधानाचार्य हरेंद्र असवाल ,नागेंद्र ध्यानी, व्यायाम शिक्षक नागेश राजपूत और पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडे, प्रवक्ता शिवेंद्र ध्यानी, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रवक्ता जयवीर सिंह नेगी ,हर्षित धीमान सहित अन्य उपस्थित थे ।