Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अंग्रेजी शराब की तस्करी : रंगे हाथ तस्कर गिरफ्तार

रंगे हाथ तस्कर गिरफ्तार रंगे हाथ तस्कर गिरफ्तार
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 07-08-2023


पुलिस ने तीन पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिंह कुँवर के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली ऋषिकेश की सीमाओं पर व शहर में मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग अभियान चलाकर तस्कर को मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर हॉट बाजार के पास से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त की पहचान शक्ति पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कांवली रोड देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगत सिंह चौकी प्रभारी श्यामपुर , कांस्टेबल मनमोद राणा ,कांस्टेबल अनुयाग तोमर , कॉन्स्टेबल नंदकिशोर , कॉन्स्टेबल नीरज शामिल थे ।


Published: 07-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें