Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अवैध खनन : 2 डंपर सीज

दिनांक 4 अगस्त 23 को 03 डंपर बिना अनुमति के रात्रि 10:00 बजे से पूर्व शहर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे चेकिंग हेतु रोका तो 02 वाहनों में खनिज भरा है चेक करने पर खनिज से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए वाहनों को सीज कर अवैध खनन की रिपोर्ट प्रेषित की गई एवं एक डंपर क्षमता से अधिक भार लेकर चल रहा था का चालान Mvact में किया गया।

2 डंपर सीज 2 डंपर सीज
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 05-08-2023


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा 4 अगस्त 23 को रात्रि में 10 बजे से पूर्व बड़े माल वाहन जो नो एंट्री में प्रवेश कर शहर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं के विरुद्ध चेकिंग के आदेश दिए गए ।उक्त आदेश के पालन में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार द्वारा अपने नेतृत्व में टीम का गठन कर जीएमएस रोड चेकिंग हेतु रवाना हुए!

उक्त क्रम में गठित टीम द्वारा *दिनांक 4 अगस्त 23 को 03 डंपर बिना अनुमति के रात्रि 10:00 बजे से पूर्व शहर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे चेकिंग हेतु रोका तो 02 वाहनों में खनिज भरा है चेक करने पर खनिज से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए वाहनों को सीज कर अवैध खनन की रिपोर्ट प्रेषित की गई एवं एक डंपर क्षमता से अधिक भार लेकर चल रहा था का चालान Mvact में किया गया।

दो वाहन सीज वाहन किये UK 07 CB 4393 ,UK 07CB 6577 है पुलिस टीम में होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार ,उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह चौकी प्रभारी चौकी इंदिरा नगर , Add Si ललित प्रसाद जोशी , कॉन्स्टेबल निखिल , कॉन्स्टेबल सहसपाल मौजूद थे ।


Published: 05-08-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें