ग्राम पंचायत रायवाला की भूमि पर तहसील प्रशासन के द्वारा उक्त भूमि को भूमाफियाओं के कब्जे से छुड़ाने के लिए विगत वर्ष 2022 में एक बोर्ड लगाया था । जिसे भूमाफियाओं के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया । इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।
पूर्व प्रधान सागर गिरी ने बताया कि भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने इस जमीन को दोबारा कब्जाने का प्रयास किया और उस पर लगे हुए चेतावनी बोर्ड को गिरा दिया है । तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा पूर्व में भी बोर्ड हटाए जाने की कोशिश की गई थी जिसको लेकर भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कराया गया है । सूचना प्राप्त होते ही तहसील प्रशासन के द्वारा पुनः बोर्ड लगा दिया जाता है ।