मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में पत्रकार बन्धुओं से संवाद किया
आज आयुक्त सभागार, जनपद वाराणसी में ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’’ (किसान पाठशाला) की मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की एवं पत्रकार बन्धुओं से संवाद किया...!!!
आज विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रकृति के संरक्षण के लिये जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, वायु संरक्षण के लिये आप सभी से अनुरोध करता हूं ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव हमें प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहा है कि वर्षा असंजमित हो रही है किसी क्षेत्र में भारी वर्षा तो कहीं सूखा जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रहीं है
इसलिये हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करें हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी ने 35 करोड़ वृक्ष लगाये जाने के संकल्प एवं पर्यावरण को संरक्षित किये जाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाया है इसी के क्रम में 22 जुलाई 2023 को 30 करोड़ वृक्ष लगाये गये हैं एवं 15 अगस्त को 5 करोड़ वृक्ष लगाये जायेंगे जो कि पर्यावरण को संतुलित किये जाने में योगदान होगा।
मेरी आप सभी से अपील है कि आप सभी इस कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें आज इसी अवसर पर कृषि विभाग एवं कृषि सहवर्ती विभागों की द मिलियन फार्मर्स स्कूल की छठवें संस्करण की मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण सभी जिलों में प्रशिक्षण शुरू हुआ है जिसके भीतर खरीफ फसल उत्पादन श्री अन्न के महत्व एवं उसकी पोषणता को देखते हुये ‘‘श्री अन्न अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स महोत्सव-2023’’ को सफल एवं प्रभावी रूप से लागू किया जाना, प्राकृतिक खेती एवं विशेष रूप से गौ-आधारित खेती को आगे की ओर बढाया जाना
इसी प्रकार से कृषि विभाग के द्वारा वर्षा एवं कम वर्षा को देखते हुये, क्योकि अभीतक सामान्य बरसात की तुलना में अभी तक 80 प्रतिशत तक हुयी है, सामान्यतः उसमें असुन्तलन है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश हुयी है एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश हुयी है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये हमारे लगभग 17 जिले ऐसे हैं अधिक वर्षा हुई है और 09 जिले ऐसे हैं जहां बहुत कम वर्षा हुयी है।
इस स्थिति को देखते हुये हमारी यह अपील है कि हम उन जनपदों के भीतर वैकल्पिक खेती जो कि हम कर सकें, खासतौर पर उसके भीतर मिलेट्स, ज्वार, बाजरा, मक्का की खेती की जा सकती है हमारे द्वारा उनकी सुविधा हेतु मिनीकिट उपलब्ध करायी जायेगी।