Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कृषि विभाग : प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ

 प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ
Author
मनोज अबोध

लखनऊ , 26-07-2023


1. किसानों की आय में बृद्धि के उद्देश्य से किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक चार माह में 2000 रू० क़िस्त की दर से वर्ष में कुल 6000 रू० किसानो के खातों में स्थानान्तरित कर दिसम्बर 2018 से प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ की गयी।
 
2. उत्तर प्रदेश में योजना के प्रारम्भ से अब तक 26107691 कृषक आच्छादित है जिन्हें कम से कम एक बार योजना से प्रधामन्त्री किसान सम्मान निधि की किश्त प्राप्त हुई है।
 
3. योजना के प्रारम्भ से जून, 2023 तक सभी 13 किस्तों को सम्मिलित करते अब तक कुल 56678 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को लाभ दिया गया है।
 
4. आज दिनांक 27.07.2023 को 14वीं क़िस्त मा० प्रधानमन्त्री जी द्वारा देश के कुल 8.53 करोड किसानों को योजना के अन्तर्गत क़िस्त का भुगतान उनके खाते में किया जायेगा जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 1.86 करोड कृषक सम्मिलित हैं जिन्हें 4167.41 करोड़ रुपये धनराशि स्थानातरित की जाएगी।
 
5. इसके अतिरिक्त 2 लाख पूर्व पंजीकृत एवं 4 लाख ओपन सोर्स से पंजीकृत कृषकों का डाटा वेलीडेशन की प्रक्रिया के अंतर्गत है जिन्हें इसी क़िस्त में सम्मिलित करते हुए 10 अगस्त 2023 तक उनके खाते किसान सम्मान निधि की धनराशि स्थानांतरित की जाएगी।

Published: 26-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें