Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

रायवाला पुलिस : चोरी के वाहन के साथ 2 चोर गिरफ्तार

चोरी के वाहन के साथ 2 चोर गिरफ्तार
चोरी के वाहन के साथ 2 चोर गिरफ्तार

पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिंह कुँवर के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए तीन अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक/थानाध्यक्ष रायवाला जितेंद्र कुमार मेहरा के आदेशानुसार थाना प्रभारी रायवाला व एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर सीतापुर तिराहे से होकर ख्याती ढाबा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है ।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों पुराने दोस्त है , उन्होंने पहले भी कई चोरिया की है अन्य साथीगणों के साथ गाजियाबाद में एक लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे , उन्होंने जंगल के पास अन्य चोरी की गई गाड़िया भी खड़ी कर रखी थी ,वह उन्हें बेचने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया । बताया कि उन पर चोरी, लूट डैकैती व मर्डर के कई मुकदमे है व गैंगेस्टर भी लगी है ।

अभियुक्तों की पहचान संदीप पाल पुत्र मनिराम निवासी ग्राण भण्डूर पो0 भिक्की, थाना सिखेड़ा हाल-महादेवपुरम, रावली महदूद हरिद्वार उम्र-26 वर्ष , मोनू उर्फ सागर पुत्र हरपाल निवासी अमित विहार, कोकड़ा थाना नई मंडी उम्र-25 वर्ष के रूप में हुई है । वाछिन्त अभियुक्त अंकित पुत्र सुखबीर निवासी सुक्रताल जिला मुज्जफरनगर है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों अभियुक्त मुजफ्फरनगर के रहने वाले है , अभियुक्त संदीप पाल पर 16 मुकदमे व सागर पर 13 मुकदमे है । दोनों अभियुक्त शातिर हैं इनका काफी बड़ा अपराधिक इतिहास भी है । मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है । पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रूपए का इनाम भी दिया है।

पुलिस टीम में प्रशिक्षु आईपीएस थानाध्यक्ष रायवाला जितेंद्र कुमार मेहरा ,प्रभारी एसओजी देहात , उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल , अ0उ0नि0 मनोज रावत , कानि0 78 सुबोध , कानि0 787 दिनेश महर , कानि0 1161 अनीत , कानि0 सोनी एसओजी देहात , कानि0 मनोज एसओजी देहात मौजूद थे ।


Published: 24-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल