Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में : नवीन कार्यकारिणी गठित

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में अभिनंदन समारोह, पुस्तक विमोचन, विधालय की वेबसाइट लॉन्चिंग कर के साथ - साथ अध्यापक अभिभावक एसोसिएशन (पीटीए) और विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी ) की आम बैठक आहूत की गई जिसमें दोनों की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई ।

 नवीन कार्यकारिणी गठित नवीन कार्यकारिणी गठित
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 22-07-2023


सर्वप्रथम विद्यालय में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ हरीश यादव (आई. ई. एस.) सेफ निदेशक वित्त मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पखवाड़े के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के सभागार में अभिनंदन समारोह विद्यालय की पूर्व शिक्षिका श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया 

विद्यालय की वेबसाइट लांच की गई जिसके अंतर्गत विद्यालय के समस्त एक्टिविटीज तथा अन्य कार्यक्रम शिक्षण व्यवस्था देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी बैठे हमारे विद्यालय के पूर्व छात्र या अन्य जनमानस भी अवगत हो सकेंगे , जहां तक हमारी जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में हिन्दी माध्यम के राजकीय विद्यालयों के शायद यह प्रथम ही वेबसाइट होगी जो आज आ. हरीश यादव जी के कर कमलों से लांच की गई।

वेबसाइट... WWW.gicidpl.in

बता दे कि उन्होंने कहा कि विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया तथा अपने विद्यालय की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सीमित संसाधन में रहकर हमारे बच्चे अच्छे से अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में विज्ञान के क्षेत्र में तथा अन्य सभी स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अच्छा मुकाम हासिल कर रहे हैं

कीड़ा के क्षेत्र में हमारे विद्यालय से राज्य नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं और प्रतिभाग भी कर रहे हैं चाहे वह बॉक्सिंग का क्षेत्र हो हॉकी का क्षेत्र हो फुटबॉल का क्षेत्र हो किसी भी खेल में हमारे विद्यालय के विद्यार्थी पीछे नहीं है इसके लिए हमें शासन प्रशासन द्वारा और अधिक सहयोग की अपेक्षा है ।

मुख्य अतिथि के रूप में सदन को संबोधित करते हुए डॉ. हरीश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हो चाहे और शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का सभी में भारत सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है कि देश में प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति उससे लाभान्वित हो और विद्यालय में आने वाला प्रत्येक छात्र चाहे वह अमीर हो या गरीब निर्धन से निर्धन छात्र भी इससे अछूता नहीं रहना चाहिए गरीब से गरीब परिवार को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले यह सरकार की सोच है सभी को विकास के दौर में मुख्यधारा में सम्मिलित किया जाना चाहिए ।

यह मेरा विद्यालय भी है इसके साथ मेरी गहरी यादें जुडी है इस कारण भी मैं विद्यालय में एक स्टेडियम तथा बॉक्सिंग का इंडोर स्टेडियम के लिए मैं सरकार द्वारा बजट आवंटन कराने का भरकस प्रयास करूंगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्य महिला आयोग उत्तराखंड की माननीय अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कहा कि विद्यालय में विकास की अपार संभावनाएं जब से मैंने इस विद्यालय में देखा है विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा चलाई जा रही योजनाएं तथा सुधार के कार्यक्रमों में निरंतर विकास हो रहा है मैं भी सरकार से प्रयास करूंगी कि इस विद्यालय को क्लस्टर विद्यालय में जो भी सुविधाएं प्रदान की जा सकती है अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्ध हो सके।

विधालय की पूर्व शिक्षिका श्रीमती सरोजिनी श्रीवास्तव सरस द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया तथा विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया तथा विद्यालय में आए सभी गणमान्य अतिथियों को एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. धीरेंद्र राणा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय साहित्य संगम भारत, अजय बिजलवान साधक सुरकंडा देवी , लाभांशु पहलवान, कोच ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व वायुसेना अधिकारी हाकी गुरु देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, राजीव थपलियाल, श्रीमती सुकुमारी सिंह, श्रीमती अंजू रस्तोगी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, एन.एस. रावत, बीपीएस रावत,ललित मोहन जोशी, हरेन्द्र राणा, पंकज सती, श्रीमती माधुरी रावत, दिवाकर नैथानी, श्रीमती सुनीता पंवार, श्याम सुन्दर रयाल, सुशील रावत, श्रीमती ज्योति किरण लोहनी, श्रीमती नीरजा कर्नवाल, सुशील सैनी, आर.पी. नोटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर लगभग 500 से अधिक अभिवावकों की उपस्थिति में विद्यालय में अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन (पीटीए) तथा विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की आम बैठक जी आहूत की गई जिसमें दोनों समितियों की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें अभिभावक शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष पद हेतु दिलीप चौहान, पदेन उपाध्यक्ष- प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ,सचिव- हरेंद्र सिंह राणा , कोषाध्यक्ष- अमृतलाल ,कार्यकारणी सदस्य - श्रीमती सविता, श्रीमती चंदा रतूड़ी, श्रीमती सुनीता तथा विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की अध्यक्ष पद हेतु - श्रीमती अपर्णा सिंह ,कार्यकारिणी सदस्य- श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती सविता, श्रीमती मानसी को सर्वसम्मति से चुना गया ।


Published: 22-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें