Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने : मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश 

मादक पदार्थ की तस्करी  पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश  मादक पदार्थ की तस्करी पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश 
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 22-07-2023


शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के प्रभारी साईबर सेल, ANTF, C.I.U, AHTU व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के साथ समीक्षा बैठक करते हुये निम्न दिशा निर्देश दिये गये। जनपद के थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों रणधीर व सनोज से 85 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया।
 
जिस सम्बन्ध में थाना धुमाकोट पर मु0अ0स0-04/2023, धारा-8/20/27/29/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त मामले में Financial Investigation के दौरान विवेचक ने अभियुक्त रणधीर द्वारा अवैध व्यापार से अर्जित की गयी 02 स्कूटी व 01 मोटर साईकिल NDPS Act की धारा- 68 (E) व 68 (F) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। जो प्रशंसनीय है।
 
➡️जनपद की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) व समस्त थानों द्वारा वर्ष 2023 में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 53 व्यक्तियों के विरुद्ध 46 अभियोग पंजीकृत किये गये। साथ ही इसी अवधि में अवैध शराब की तस्करी करने वाले 79 व्यक्तियों के विरुद्ध 78 अभियोग पंजीकृत किये गये।
 
➡️NDPS Act के मामलों में अभियुक्तों से व्यावसायिक मात्रा में नारकोटिक्स मादक पदार्थ बरामद होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
 
➡️जनपद की साइबर सैल द्वारा  अब तक 51 मामलों में साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों के खातों में कुल ₹ 20 लाख से अधिक की धनराशि वापस करायी गयी एवं साइबर अपराध से सम्बन्धित कुल 12 अभियोग पंजीकृत किये गये।
 
➡️साइबर धोखाधड़ी वाले मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, साइबर अपराध के सम्बन्ध में ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन को लगातार जागरुक हेतु निर्देशित किया गया।
 
➡️AHTU पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के प्रारम्भ से अब तक 134 भीख मांगने वाले बच्चों के दाखिले स्कूलों में कराया गया, जो वर्तमान में स्कूलों में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनके सत्यापन के साथ-साथ बच्चों की आवश्यकता के अनुसार बैग, जूते, किताबें आदि NGO के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Published: 22-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें