गुरुवार को लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज खेल मैदान में फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य कैप्टन गोविंद सिंह रावत रहे। क्लब अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर ने बताया कि हरेला के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा पौधारोपण किया जाता रहा है जिसमें अधिकांश औषधीय व फलदार पौधे होते हैं इसका मूल कारण यह है कि लगातार हो रहे वृक्षों की कटाई के कारण औषधीय व फलदार पौधे वृक्ष कम होते जा रहे हैं तथा यही रफ्तार रही तो आने वाली पीढ़ियों को फल खाने को भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
अध्यक्ष ग्रोवर ने कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वज हमारे लिए आज की व्यवस्था करके गए हैं वही व्यवस्था हमें भी आने वाली पीढ़ी के लिए करनी चाहिए।
मुख्य अतिथि गोविंद सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में लगातार हो रहे निर्माण के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जब सड़क निर्माण होता है तब लाखों पेड़ कटते हैं परंतु लगाए उसके 1% भी नहीं जाते ऐसे में इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्य कुछ हद तक पर्यावरण को संतुलित बनाने में सहयोगी साबित होते हैं उन्होंने क्लब को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद भी दिया।
मौके पर अध्यक्ष विकास ग्रोवर संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र, लायन महेश किंगर, सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला , कपिल गुप्ता, जगदीश पनेसर, लायन कुमार गौतम , आशु ढंग, अमित सूरी सीनियर, अमित सूरी जूनियर, दिनेश अरोड़ा, दीपेश कोहली आदि उपस्थित थे।