Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वनस्पति विज्ञान विभाग : परिषदीय प्रतियोगिताएं संपन्न

पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के वनस्पति विज्ञान विभाग में गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर एवं चार्ट प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, एवं क्विज प्रतियोगिता।

परिषदीय प्रतियोगिताएं संपन्न
परिषदीय प्रतियोगिताएं संपन्न
निबंध प्रतियोगिता  की थीम "मानव कल्याण में पौधों की भूमिका" थी।  पोस्टर प्रतियोगिता की थीम "जल संरक्षण" था।  भाषण प्रतियोगिता मुख्यतः "वर्तमान शिक्षा और रोजगार के आयाम" पर आधारित था कविता पाठ की थीम "प्रकृति और हम" थी।
 
आज संपन्न हुई प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर बीडी पांडे, प्रो० नवीन शर्मा एवं डॉ हेमंत परमार शामिल थे। प्रो० बीडी पांडे ने अपने संबोधन में सभी छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के  के लिए प्रेरित किया।
       
मौके पर प्रो० नवीन शर्मा,डॉ एस के कुड़ियाल,डॉ इंदु तिवारी, प्रोफेसर बीडी पांडे, डॉक्टर शालिनी रावत, डॉ प्रीति खंडूरी डा० शालिनी कोटियाल, कु साफिया, अर्जुन पालीवाल, पूजा नेगी,मनीष ,चन्द्रशेखर सहित एमएससी एवं बीएससी वनस्पति विज्ञान  के छात्र छात्राएं  राधिका नवानी, शिखा, अंशिका कंडियाल, श्वेता पेटवाल, दिव्या शर्मा, प्रतिभा वर्मा, आदित्य कोठियाल, स्नेहा रावत, प्रियंका भारती, साक्षी पटेल, कमलेश जोशी, दिव्या शर्मा, स्वाति कोठारी, ऋषिका बलूनी, अमनदीप सती, अदिति बहुगुणा, पूर्वा शुक्ला, वीरेंद्र कुमार चौबे, आकाश, आकाश मंडल, अनामिका, स्वाति गौतम, शीतल जोशी, निकिता, मोनिका रावत, हर्षवर्धन एवं अनामिका उपस्थित  थे।

Published: 20-07-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें