बुधवार को सीवर को ट्रीट किए बिना ही खुले में डालने पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन करने वाली कार्यदायी संस्था पर चालानी कार्यवाही की है। साथ ही उक्त समस्या के तत्काल निवारण हेतु पेयजल निगम ऋषिकेश से सिफारिश की है।
अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि ढालवाला स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से प्रतिदिन खुले में बिना ट्रीट किया सीवर खुले में प्रवाहित किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसके तहत पूर्व में एसटीपी का संचालन कर रही कार्यदायी संस्था आरके इंजीनियंरिंग पर चालानी कार्यवाही की गई एवं समस्या के ततकाल निस्तारण के लिए नोटिस भी भेजा गया था।
समस्या का निस्तारण न होने पर बुधवार को सफाई निरीक्षक मनोज कुमार ने मौके का मुआयना किया, जिसमें पाया गया कि एसटीपी से बड़ी मात्रा में बिना ट्रीट किया हुआ सीवर खुले में चंद्रभागा नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। जिसके बाद एसटीपी का संचालन कर रही कार्यदायी संस्था के विरूद्ध पुनः चालानी कार्यवाही की गई एवं शीघ्र ही समस्या के निवारण हेतु निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि समस्या के तत्काल निवारण के लिए पेयजल निगम ऋषिकेश को पत्र भेजा गया है