Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

नशा मुक्त अभियान : रायवाला पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया

रायवाला पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत अवैध 64 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया

रायवाला पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया रायवाला पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

रायवाला , 19-07-2023


जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादूनके द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में सहायक पुलिस अधीक्षक / थाना प्रभारी रायवाला द्वारा थाना रायवाला के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने सडक पर गश्त के दौरान 01 अभियुक्त को अवैध 64 पव्वे अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त व्य़कित से बरामद अवैध शराब के संबन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0- 147/2023 धारा- 60 आब0 अधि0 बनाम कृष्णा सिह संजवाण पंजीकृत किया है । 
   
अभियुक्त की पहचान कृष्णा सिह सजवाण उर्फ राहुल पुत्र धनपाल सिह निवासी ग्राम गढथाती उत्तरकाशी लंबगाव उत्तरकाशी उम्र 25 के रूप में हुई है। पुलिस टीम में कानि0 -1161 अनित , कानि0 - 787  दिनेश महर शामिल थे ।

Published: 19-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें