होटल एसोसिएशन तपोवन के अच्छी पहल से पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए, जिससे पेड़ों को सुरक्षित रखा जा सके।अधिशासी अधिकारी अनिल पंत द्वारा सभी को प्रकृति का सम्मान करने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण कार्यक्रम किए जाने एवं लोगो को जागरूक करने के लिए आव्हान किया गया। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष रवि भंडारी जी द्वारा समस्त सदस्यों को नगर क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने को प्रेरित करने को कहा गया, वन विभाग डिप्टी रेंजर सतपाल सिंह ने कहा की अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए और उन्हें सुरक्षित रखने एवं उनकी देखभाल भी की जानी चाहिए।
मौके पर वन विभाग से विजेंद्र सिंह वन दरोगा, दीपक, राजेश, वीर बहादुर, गौरव, सोभन, नगर पंचायत तपोवन से सतेंद्र थपलियाल, मुकेश नौटियाल, अमित नेगी, भावना ,आंचल , बलवीर , पुलिस प्रशासन से चौकी इंचार्ज तपोवन आशीष शर्मा, मोहित एलआईयू से कुंदन नेगी, होटल एसोसिएशन से नरेंद्र कैंतूरा, विजेंद्र पंवार, नितिन कुलियल , मनीष कैंतूरा , निधि थपलियाल पटवारी , विधायक प्रतिनिधि सरोज कोठारी, विधायक पुलिस प्रतिनिधि, रघुवीर कठैत, राजेश बहुगुणा, श्वेता भट्ट, जगत नेगी , पूरन धमांदा ,दीपक,जगदीश कंडारी थे