सोमवार को नगर पालिका परिषद मुनिकिरेती द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर नगर के मुख्य मुख्य स्थानों यथा आस्था पथ,जानकी सेतु, खाराश्रोत बाईपास मार्ग आदि विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें नीम, टिकोमा,Golden Yellow Bottle Brush Plant (Anti Mosquito) आदि विभिन्न प्रजातियों के 350 पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, चंद्रवीर पोखरियाल, मनोज द्वेवेदी ,शिवमूर्ति कंडवाल, सभासद सुभाष चौहान,विनोद सकलानी, हिकमत नेगी,राजू थलवाल,पालिका से दीपक कुमार, कल्याण सिंह आदि कार्मिक, जे बी बी संस्था के कार्मिक एवम वेस्ट वॉरियर संस्था के कार्मिक द्वारा वृहद रूप से किया गया ।