Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

 लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल : हरेला पर्व पर रानीपोखरी थाने में 12 आम के पौधे लगाए

हरेला पर्व पर रानीपोखरी थाने में 12 आम के पौधे लगाए हरेला पर्व पर रानीपोखरी थाने में 12 आम के पौधे लगाए
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

ऋषिकेश, 17-07-2023


लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने हरेला पर्व के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने रानीपोखरी थाने  में 12 आम के पौधे लगाए हैं। यह पौधे वृक्षारोपण की एक पहल है और इससे पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन इनिशिएटिव को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों की इस पहल को सराहा है और इसे महत्वपूर्ण माना है। उन्होंने यह बताया कि इस प्रकार के कदम द्वारा हम पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान दे सकते हैं।
 
क्लब अध्यक्ष लायन सुशील छाबड़ा एवं लायन धीरज मखीजा ने संयुक्त रूप से बताया कि हरेला पर्व उत्तराखंड राज्य में बड़े ही आनंद के साथ मनाया जाता है। यह पर्व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे लोग धूमधाम से मनाते हैं।  हरेला पर्व पर लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों द्वारा किए गए वृक्षारोपण के कदम का उद्घाटन पुलिस चौकी में हुआ है।
 
यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरित उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए एक अच्छा उदाहरण है। इस तरह की कार्यक्रमों के माध्यम से हम सभी लोग पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे सकते हैं और एक स्वच्छ और हरा भरा वातावरण बनाने में सहायता कर सकते हैं। यह पहल रानीपोखरी थानाध्यक्ष उत्तम सिंह रमोला के सम्मान के लिए भी महत्वपूर्ण है। वे 
 
यह प्रयास लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों की ओर से एक अच्छी पहल है और इसे सभी लोगों द्वारा प्रशंसित किया जाना चाहिए। हम सबको मिलकर इस प्रकार की पहलों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि हम सभी मिलकर एक पर्यावरण संरक्षित और हरा-भरा भारत बना सकें।
   
मौके पर धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, राही कपाड़िया, लविश अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, अभिनव गोयल, अतुल जैन, विनीत चावला एवं सुमित चोपड़ा सहित अन्य मौजूद थे ।

Published: 17-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें