Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

वृक्ष ही जीवन का असली आधार : गीतांजलि जखमोल

 गीतांजलि जखमोल गीतांजलि जखमोल
Author - राव शहजाद
राव शहजाद

रायवाला , 17-07-2023


 ग्राम पंचायत हरिपुर कला में ग्राम प्रधान श्रीमती गीतांजलि ज़खमोला जी के नेतृत्व में हरेला पर्व मनाया गया आज हर्षोल्लास के साथ बलराम जाखड़ निकट महिमा नंद आश्रम के समीप वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष आम अमरूद आवला नींबू करौंदा लीची माल्टा एवं साथ ही कई प्रकार के फूलों के वृक्ष भी लगाए गए वहीं ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला मैं कहां की वृक्ष ही जीवन का असली आधार है जिस तरीके से एक पिता अपने पुत्र का भरण पोषण करता है उसी प्रकार समाज में रहने वाले हर एक व्यक्ति को भी लगाए हुए वृक्ष का पूर्ण रूप में ध्यान रखना चाहिए वृक्ष पर्यावरण के लिए वरदान है वृक्ष ही जीवन का असली आधार है        
       
मौके पर युवा कल्याण विभाग से अधिकारी विनीता नौटियाल , उप प्रधान मनोज शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री अंकित बहुखंडी, वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश गवाडी ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज ज़ख्मोला ,धर्मेंद्र  रविंद्र राठौर , सेमवाल पुष्पा रियल , साक्षी शर्मा ,महिला मंगल दल अध्यक्ष सीमा शर्मा ,सुजाता भट्ट , सूरज तिवारी, बीना शर्मा, लता , नेहा राणा ,मुन्नी शर्मा ,राजेश्वरी भट्ट , सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वृक्षारोपण में उपस्थिति थे

Published: 17-07-2023

लेटेस्ट


संबंधित ख़बरें